; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सात सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन

छत्तीगसढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचाjfयों की स्थानीय समस्या का उचित निराकरण करने एवं वेतन भुगतान अविलंब करने कलेक्टर के नाम 7 बिन्दु को लेकर लोरमी एसडीएम, बीईओ, सीईओ को ज्ञापन दिया है। बीईओ कार्यालय के सामने शिक्षकों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। जल्द निराकरण नहीं होने पर 5 अगस्त को विकासखण्ड मुख्यालय के सामने एक दिवसीय अवकाश लेकर धरना एवं घेराव किया जाएगा। लोरमी विकासखण्ड में कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारीयों का विगत 2013 से आज पर्यन्त कई स्थानीय समस्याएं हैं जिनका उचित समाधान आज तक जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा नहीं किया गया । इस कारण आज संघ के द्वारा 7 बिन्दुओं को लेकर कलेक्टर को लोरमी एसडीएम, बीईओ, सीईओ को ज्ञापन दिया गया। शिक्षकों ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत वेतन पाने वाले कर्मचारियों का विगत जून 16 का भुगतान नहीं किया गया। इसे अविलंब भुगतान किया जाए। शिक्षा विभाग के अंतर्गत वेतन पाने शिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारियों का मई 16 का आज पर्यन्त तक अप्राप्त है। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों का सीपीएस की राशि अप्रैल 12 से आज तक प्रतिमाह वेतन से काट लिया गया। पर आज निर्धारित खाते पर जमा नहीं किया गया ।

ज्ञापन के दौरान बताया गया कि अगर इस बार भी निरारकण नहीं किया जाता है तो 5 अगस्त को विकासखंउ मुख्यालय पर एक दिवसीय अवकाश को लेकर धरना एवं घेराव किया जाएगा। फिर भी निराकरण नहीं होने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उक्त ज्ञापन सौंपने के दौरान अध्यक्ष धनंजय राजपूत, रामसिंह ठाकुर, संजय राजपूुत, मिल्लू यादव, राजकुमार ध्रुव गिरीश चैन सिंह, बसन्त रामनारायण करन सिंह मुनष सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news