; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षक ने नहीं दी जॉइनिंग, स्वीपर के भरोसे हो रही बच्चों की पढ़ाई

रायगढ़/सारंगढ़ । नईदुनिया न्यूज विकासखंड के ग्राम पंचायत कटेली के आश्रित ग्राम कोतमरा में बच्चों को शिक्षक नहीं स्वीपर पढ़ा रहा है। यहां 69 छात्र-छात्राओं के लिए एक शिक्षक की व्यवस्था शासन ने की है। पदस्थापना के बाद से नवपदस्थ शिक्षक नदारद हैं, ऐसे स्कूल के बच्चों को वहां पर पदस्थ स्वीपर ही शिक्षा दे रहा है।


शिक्षकों द्वारा स्कूल नहीं आने की शिकायत एसडीएम व बीईओ से की गई है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में कक्षा 6वीं से 8वीं तक उपस्थिति पंजी में छात्र-छात्राओं की संख्या 70 है, वहीं प्राथमिक शाला में 69 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। माध्यमिक शाला में प्रधानपाठक के साथ 3 शिक्षक पदस्थ हैं। वहीं प्राथमिक शाला में कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक एक शिक्षक एवं एक स्वीपर के भरोसे पूरा स्कूल है। वहीं विगत दिनों यहां पर पदस्थ शिक्षक का ट्रांसफर किए जाने के बाद उसकी जगह पदस्थ शिक्षक ने अभी तक स्कूल जॉइन नहीं किया है। ऐसे में स्वीपर प्राथमिक स्कूल के बच्चों को एक ही कक्षा में बैठाकर पढ़ा रहा है। वहीं पूरे स्कूल की स्थिति जर्जर हो चुकी है, बावजूद स्कूल के बरामदे एवं प्रधानपाठक कक्ष में कक्षा पहली से पांचवीं तक के सभी बच्चों एक साथ बैठाकर पढ़ाया जाता है।
चार शिक्षक में एक भी उपस्थित नही
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में सोमवार को स्कूल में एक भी शिक्षक के नहीं आने से ग्रामीण नाराज हो गए और दूरभाष के जरिये बीईओ को इसकी सूचना दी। बीईओ के आदेश पर अविनाश सिदार संकुल नायक ने स्कूल पहुंचकर व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान शाला बंद पाई गई। वहीं स्वीपर ने बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोतमरा करीब 1 बजे बंद की गई है। यहां पदस्थ 1 प्रधानपाठक एवं 3 शिक्षक भी उस समय अनुपस्थित थे। ऐसे में गांव वालों के सामने शिक्षकों की अनुपस्थिति का पंचनामा तैयार किया गया। मौके पर उपस्थित सदस्यों एवं अभिभावकों ने बताया कि शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते और समय से पहले स्कूल बंद कर चले जाते हैं।
प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक की शिकायत आज मिली है। मैं रायगढ़ मिटिंग आ गया था, ग्रामीणों ने दूरभाष पर सूचना दी कि स्वीपर स्कूल में पढ़ा रहा है, तो मैंने संकुल नायक को वहां भेजा। स्कूल जॉइनिंग नहीं करने वाले शिक्षक को शो काज नोटिस दी जाएगी। वहीं स्कूल में नदारद मिले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।
एसएन भगत
बीईओ, सारंगढ़
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news