; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

स्मृति ईरानी ने की ‘विद्यांजलि’ योजना की शुरुआत

नई दिल्ली (जेएनएन)। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज केंद्र सरकार की ‘विद्यांजलि’ योजना की शुरुआत की। योजना का उद्धाटन करते हुए मानव संसाधन मंत्री ने कहा कि ‘इस योजना से सरकारी स्कूलों में बच्चों को पता चलेगा कि वे अकेले नहीं बल्कि टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

जहां शिक्षक नहीं, वहां वीडियो के जरिए होगी पढ़ाई

कवर्धा। जिले में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। नए आविष्कार और योजनाओं के कारण ही इस वर्ष हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में कबीरधाम जिला पूरे राज्य में चौथे पायदान पर रहा। दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम में और सुधार के लिए एक और नई योजना शुरू की जा रही है। इस वर्ष से जिले के ऐसे स्कूल, जहां विषय विशेषज्ञों की कमी है, वहां वीडियो के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी।

UPTET news