; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

कॅरियर कांउसलिंग शिक्षकों का चयन तो हुआ पर ट्रेनिंग देना भूला विभाग

एक तरफ शिक्षा विभाग शिक्षा-परीक्षा की गुणवत्ता सुधारने हर दिन नई कवायद कर रहा है। वहीं बच्चों को करियर कांउसिलिंग देने वाली प्लानिंग धरी रह गई है। पिछले साल महकमे ने काफी जोर-शोर के साथ हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्तर पर पढ़ने वाले बच्चों को स्कूलों में ही उनकी रुचि के अनुसार करियर को आगे बढ़ाने की सुविधा देने कहा था।

स्कूलों में शिक्षकों के लगभग 25% पद खाली फिर भी शिक्षक हो गए अतिशेष

भास्कर न्यूज |जांजगीर-चांपा जिले के स्कूलों को शिक्षकोें की दरकार है। विषयवार शिक्षकों की कमी से सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पा रही है। शिक्षा विभाग ने जो जानकारी विधान सभा में दी है। उसके अनुसार प्राइमरी से लेकर हायर सेकंडरी तक शिक्षकों की भर्ती की दरकार है, लगभग 25 प्रतिशत पद रिक्त हैं, इन पदों की पूर्ति के लिए पति प|ी बेस पर बाहर से शिक्षक भी बुलाए गए हैं।

UPTET news