; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

जिले के शिक्षाकर्मियों को अब तक नहीं मिला मार्च का वेतन

गुरुर|आरएमएसए अंतर्गत कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्गों को मार्च से वेतन नहीं दिया गया है। इससे शिक्षाकर्मी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि जिले के सभी आरएमएसए के अंतर्गत 36 हाईस्कूल चल रहे हैं।
जिसमें बालोद ब्लाक में 8, डौंडी में 5, डौंडीलोहारा में 7, गुंडरदेही में 6, गुरुर में 10 हाईस्कूल हैं। बालोद में 33, डौंडी में 21, डौंडीलोहारा में 26, गुंडरदेही में 27, गुरुर में 55 व्याखाता पंचायत मिलाकर जिले भर में 157 शिक्षक पंचायत संवर्ग कार्यरत हैं। जिन्हें मार्च से अब तक वेतन नहीं मिला है। इन शिक्षाकर्मियों को जुलाई 2016 से देय 7 प्रतिशत डीए की एरियर भी अधिकांश ब्लाक में लंबित है। केवल गुरुर ब्लाक में मार्च का वेतन भुगतान किया गया है।

बाकी सभी ब्लाक में 3 माह से वेतन नहीं दिया गया है। 26 मई को राज्य परियोजना कार्यालय राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन ने पूरे राज्य के लिए आरएमएसए अंतर्गत कार्यरत शिक्षक (पंचायत) संवर्गों के लिए मार्च, अप्रैल, मई के लिए आवंटन जारी किए जाने की जानकारी मिली है। जिसमें जिले के लिए कुल 1 करोड़ 8 लाख 74 हजार 389 रुपए जारी किया गया है। परंतु अब तक भुगतान नहीं हुआ है। 

UPTET news