; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षाकर्मियों के 150 बड़े नेता होंगे बर्खास्त

भास्कर न्यूज | रायपुर/दुर्ग राज्य सरकार शिक्षाकर्मियों के 150 बड़े नेताओं को बर्खास्त करने जा रही है। सरकार का मानना है कि ये सभी संविलियन की असंवैधानिक मांग कर शिक्षाकर्मियों को बरगला रहे हैं।

रमन सरकार क्यों नहीं कर रही शिक्षाकर्मियों का संविलियन, मंत्री अजय चंद्राकर ने बताई वजह

रायपुर . पंचायत मंत्री अजय चन्द्राकर ने कहा, संविलियन की मांग संवैधानिक दृष्टि से पूरी नहीं की जा सकती। इसकी वजह बताते हुए चंद्राकर ने कहा, संविधान के 73वें संशोधन के जरिये त्रि-स्तरीय पंचायत राज व्यवस्था लागू की गई है।

इन 20 शिक्षाकर्मी नेताओं को कर दिया गया सस्पेंड, बाकियों को खोज रही पुलिस

बैकुंठपुर. संविलियन सहित विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले २० शिक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित शिक्षाकर्मी नगरीय निकाय, शिक्षक पंचायत संघ के जिला व विकासखण्ड स्तर के पदाधिकारी बताए गए हैं। वहीं पुलिस व प्रशासनिक अमला शिक्षाकर्मी संघ के पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ताओं को ढूंढने निकल पड़ा है।

UPTET news