स्कूलों का जो नया सेटअप तैयार किया जाना है, वह यू डाइस डाटा आधारित होगा।
नए सेटअप के तहत जिन प्राथमिक स्कूल में छात्राें की दर्ज संख्या 60 है
वहां दो शिक्षक व एक प्रधानपाठक होंगे। दर्ज संख्या 61 से 90 तक तीन, 91 से
120 की दर्ज संख्या पर चार शिक्षक होंगे।
इसी तरह पूर्व माध्यमिक शालाओं
में विद्यार्थियों की 105 दर्ज संख्या पर तीन शिक्षक और एक प्रधानपाठक
होंगे। दर्ज संख्या 106 से 140 तक एक अतिरिक्त शिक्षक देंगे। विषयवार
शिक्षकों की पदस्थापना नहीं रहेगी। 150 की दर्ज संख्या पर प्रधानपाठक देंगे
इससे कम पर नहीं।