संविलियन की विसंगतियों क्रमोन्नति , वर्ग 3 की वेतन विसंगति , 8 वर्ष का
बंधन को निराकरण करने के लिए स्थानीय विधायक रोहित कुमार साय कुनकुरी को
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और संविलियन की विसंगति को विस्तार से
प्रांतीय महासचिव राजेश कुमार अंबस्ट को अवगत कराया गया।
उन्होंने कहा कि बिना वर्ष बंधन के शेष 48000 बचे शिक्षक बंधुओं का
संविलियन शिक्षा विभाग में करने , जिनको एक ही पद पर 10 वर्ष कार्य करते हो
गए उनको क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ प्रदान संविलियन के पूर्व करना,
व्याख्याता, शिक्षक व सहायक शिक्षक पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग की वेतन
विसंगतियों को दूर करते हुए समानुपातिक वेतन संरचना निर्मित कर सातवां
वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाए, वरिष्ठता का निर्धारण, शिक्षक एलबी. नाम
को परिवर्तन कर शिक्षक का सम्मान रखें । सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णायक
फैसले की विसंगतियों को दूर करने का अनुरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम
ज्ञापन सौंपने शिक्षक महासंघ के पदाधिकारी, प्रांतीय महासचिव राजेश कुमार
अंबस्ट सरगुजा संभाग अध्यक्ष बिहारी नायक बडी संख्या में शिक्षाकर्मी
उपस्थित थे।