; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

14 हजार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के लिए समय-सारणी जारी, 25 अगस्त तक भर्ती परीक्षा का अंतिम आयोजन

रायपुर | व्यापमं ने 14 हजार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के लिए समय-सारणी जारी कर दिया है। शिक्षकोें की सीधी भर्ती प्रकिया के लिए 16 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग करीब 23 साल बाद बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है।
हालांकि 14 हजार शिक्षकों को सात कैटेगरी में बांटा गया है। सभी कैटेगरी के लिए ऑनलाइन आवेदन और भर्ती परीक्षा की तिथि भी अलग-अलग जारी की गई है। पहली परीक्षा 14 जुलाई को हाेगी। 25 अगस्त तक भर्ती परीक्षा का अंतिम आयोजन किया जाएगा। व्यापमं की ओर से इस परीक्षा के लिए अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गयी है।



शनिवार को इस संबंध में समय सारिणी के साथ-साथ पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। जारी की गई सूची के मुताबिक अलग-अलग विषय के शिक्षकों के लिए अलग-अलग तारीख में आवेदन भरे जायेंगे। सभी आवेदन ऑनलाइन भरे जायेंगे। ऐसे में 16 अप्रैल से 16 जून तक अलग-अलग विषयों के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि भी अलग-अलग है। सभी शिक्षकों को विभिन्न संवर्गों में बांटकर भर्ती प्रक्रिया होगी। 16 अप्रैल को व्याख्याता-रसायन, वाणिज्य, गणित, भौतिकी एवं जीव विज्ञान के शिक्षकों के साथ ही व्याख्याता-अंग्रेजी के शिक्षकों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए अंतिम तिथि 12 मई है। इन दाेनों शिक्षकों को ई एवं टी संवर्ग में रखा गया है। इसके लिए 14 जुलाई को क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय पाली में परीक्षा होगी। 26 अप्रैल से 26 मई तक सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के लिए आवेदन मांगा गया है। इसके लिए लिखित परीक्षा 28 जुलाई को होगी। 7 मई से 9 जून तक सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम के कला एवं विज्ञान समूह और अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी परीक्षा 11 अगस्त को क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय पाली में होगी। इसके बाद 14 मई से 16 जूून तक सहायक शिक्षक विज्ञान विषय एवं शिक्षक के लिए आवेदन करने की तिथि है। इसके लिए परीक्षा का आयोजन क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय पाली में 25 अगस्त को किया जाएगा।

UPTET news