; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हाई कोर्ट ने बर्खास्त शिक्षकों की बहाली के दिए आदेश, शिक्षकों को मिला न्याय, आदेश पर अमल……..

रायपुर नगर निगम में वर्ष 2014 नगरीय निकाय के अंतर्गत 43 शिक्षकों की भर्ती की थी, कुछ दिनों बाद भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करते हुए सभी 43 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था। शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, सभी बर्खास्त शिक्षकों के साथ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, सभी पक्षो से सुनवाई के पश्चात हाई कोर्ट ने अपने आदेश में सभी 43 बर्खास्त शिक्षकों को बहाल करने का आदेश जारी किया है।

इसी तारतम्य में गुरुवार को शालेय शिक्षाकर्मी संघ का प्रतिनिधि मंडल वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में निगम आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, साथ ही सभी बर्खास्त साथियों को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की।
आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तलब कर मामले को संज्ञान में लिए साथ ही जल्द से जल्द हाई कोर्ट के आदेशानुसार सभी बहाली की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

आज के प्रतिनिधिमंडल में घर्मेश शर्मा, भानु प्रताप डहरिया, विजेंद्र तिवारी, हरबंस सोनवानी, मालती साहू, वचन क्वेत्र, गायत्री साहू, लक्ष्मी कुमार भट्ट, शैलेन्द्र पात्रे, नरेंद्र साहू, आदि शामिल थे

UPTET news