; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

Raipur school : 85 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित, कटेगा वेतन

रायपुर। जिला प्रशासन की तमाम सख्ती के बाद भी शिक्षक स्कूलों से बंक मारने में बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार दूसरे दिन मॉनिटरिंग के बाद भी 85 शिक्षक अनुपस्थित मिले।
कलेक्टर डॉ. भारतीदासन के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनका उस दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किया है। कलेक्टर ने कहा है कि सभी स्कूलों में समय पर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो।
बच्चों को गणवेश और पाठ्यपुस्तक मिल जाए। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मीनू और पूरी गुणवत्ता के अनुरूप बच्चों को वितरित हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित संस्था के प्राचार्य के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि एक दिन पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शिक्षकों के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर नोटिस दिया था। एक शिक्षक को कुछ महीनों से बिना बताए स्कूल से बाहर रहने की वजह से निलंबित कर दिया गया था। लगातार दूसरे दिन इस तरह की लापरवाही सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की। जिला शिक्षा अधिकारी चंद्राकर ने कहा कि यह कार्रवाई फिलहाल लगातार जारी रहेगी।

UPTET news