बिलासपुर में कालेज शिक्षक द्वारा दो छात्राओं को मोबाईल फोन पर अश्लील
मैसेज भेजने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब इस मुददे पर एनएसएसयूआई भी
मैदान में उतर गई है। एनएसयूआई ने कालेज परिसर में कैंपस उपाध्यक्ष कमल
किशोर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में एनएसयूआई द्वारा कॉलेज में
हुई घटना की निंदा की गई और मांग की गई की मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।
बैठक के बाद एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक साक्षी से मिला और
उन्हें ज्ञापन सौंपा।
इस
पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शीघ्र निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस घटना
से आज गुरु शिष्य का रिश्ता दागदार हुआ है, और इससे कॉलेज की छवि को नुकसान
पहुंचा है। छात्र छात्राओं के अभिभावकों में भी इस घटना से गुरु शिष्य के
रिश्ते के लिए गलत संदेश गया है। जिससे आने वाले समय में अभिभावक अपने
बच्चों को कॉलेज में दाखिले दिलवाने से परहेज करेंगे।