; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

अब हड़ताल पर सहायक शिक्षक

 अंकित सोनी@सूरजपुर। पिछले 10 दिनों से जारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की हड़ताल के बाद अब सहायक शिक्षक भी हड़ताल पर चले गए हैं, जहां अब तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लटका नज़र आ रहा था तो वहीं सहायक शिक्षकों की हड़ताल से सूरजपुर के लगभग सभी प्राथमिक स्कूलों में भी पढ़ाई की व्यवस्था चरमरा गई है,

प्रदेश के शिक्षा मंत्री के गृह जिले सूरजपुर में भी सहायक शिक्षकों के हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है, जिले के कई स्कूल है जहां हड़ताल की वजह से शिक्षक स्कूल नहीं गए हैं,,,

वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी वर्करों की हड़ताल से महिला बाल विकास की योजनाओं का संचालन भी ठप हो चूका है,, साथ ही प्राथमिक स्कूलों में छात्र खुद पढ़ाई करने को मजबूर है,,, अब देखने वाली बात होगी की अपनी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे दोनो वर्गों के कर्मचारियों की इस हड़ताल का कितना असर आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलता है।

UPTET news