; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शराब पीकर स्कूल आता है प्रधानपाठक, करता है दुर्व्यवहार

लवन नगर। विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत मरदा के प्राथमिक स्कूल के प्रभारी प्रधानपाठक का गैरिजम्मेदाराना मामला सामने आया है। शिक्षकों के अनुसार वे रोज शराब पीकर स्कूल आते हैं और शराब के नशे में दुर्व्यवहार करता है। प्रभारी प्रधानपाठक की हरकतों से शिक्षक काफी परेशान हैं।

प्रधानपाठक जयप्रकाश बंजारे के स्कूल आते ही स्वीपर दुलेश्वरी सेन द्वारा ताला पूछे जाने पर गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार करता है। अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यालय में ताला लगाकर शिक्षकों को बाहर कर देता है। इस पर बोलने पर शिक्षकों से भी अभद्र व्यवहार करता है। इस संबंध में शिक्षक सुनील कश्यप ने कहा कि इनका रोज का नाटक है। रोज शराब पीकर आते हैं और सबकी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यालय में ताला जड़कर चले जाते हैं। इसका हम लोगों ने कई बार विरोध भी किए हैं लेकिन मैं प्रधानपाठक हूं मेरी जो मर्जी है मैं करूंगा कहकर अभद्र व्यवहार करता है। कश्यप ने बताया कि प्रधानपाठक कार्यालय में एक साथ बैठे रहते हैं तो मैडमों के साथ भी अभद्रतापूर्वक व्यवहार करता है। आज तक एक भी कक्षा में पढ़ाने के लिए नहीं गया है। हम लोग विकलांग है कहकर इसको नजरअंदाज कर देते थे और कहीं भी कुछ भी शिकायत नहीं करते थे। पर अब सभी शिक्षक एकजुट होकर प्रभारी प्रधान पाठक जयप्रकाश बंजारे के खिलाफ लिखित में शिकायत बीईओ कार्यालय बलौदाबाजार भी कर चुके हैं। इस संबंध में उनका पक्ष जानने के लिए बीईओ महिलांगे से मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए।
बच्चों से ले जाते हैं पुस्तकों का बंडल
वहीं मरदा संकुल स्कूल के प्रधानपाठकों द्वारा लापरवाहीपूर्वक कार्य कराते देखे गए। पुस्तकों का बंडल एक स्कूल से दूसरे स्कूल 2 किमी तक ग्राम अमलीडीह के लिए पैदल ले जाने के लिए बच्चों को भेज रहे हैं। अभी तपती धूप 44 डिग्री भरी गर्मी में साइकिल से पहुंचा रहे हैं। मजदूर जैसे कार्य नन्हे-मुन्नों बच्चों से कराया जाना दंडनीय अपराध है। अगर इतनी गर्मी में बच्चों को कुछ हो जाता है तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा प्रधानपाठक या उस स्कूल का शिक्षक।
--
मरदा संकुल अंतर्गत आने स्कूलों के प्रधानपाठकों को बुलाकर पाठ्य पुस्तक ले जाने को कहा था। अब कैसे ले जा रहे है ये मैं नहीं कह सकता।
-अमृतलाल पटेल, संकुल
समन्वयक मरदा
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news