; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

40 हाई स्कूलों का दर्जा बढ़ा, हायर सेकेंडरी के रूप में हुआ अपग्रेडेशन

छत्तीसगढ़ राज्य शासन की ओर से 40 हाई स्कूलों का हायर सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड के लिए चालू वर्ष 2016-17 के बजट में स्वीकृति प्रदान की गई है. अपग्रेड किए गए हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए प्रति संस्था 9 पद के मान से कुल 360 पदों की भी स्वीकृति दी गई है.
इस आशय का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दिया गया है.

सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पलारी विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल गोड़ा, बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सरखोर, खैदा (डमरू) तथा रसेड़ा, कसडोल विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल कोसमसरा, बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल सेंदूरस और सिमगा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल मनोहरा तथा केसली का हायर सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड किया गया है.
इसी तरह महासमुंद जिले के सरायपाली विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल भोथलडीह तथा डुडुमचुवा, बसना विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल अंकोरी तथा गिधली, महासमुंद विकासखंड के अंतर्गत नवीन शासकीय हाई स्कूल पीढ़ी, पिथौरा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल चारभांठा और बागबाहरा विकासखंड के अंतर्गत बकमा का अपग्रेडेशन हुआ है.

रायपुर जिले के धरसीवां विकास खंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल त्रिमूर्तिनगर-रायपुर तथा बड़ईपारा, तिल्दा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल खैरखुट, आरंग विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल फरफौद और बेमेतरा जिले के बेमेतरा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल कुसमी तथा तिलईकुड़ा का अपग्रेडेशन किया गया है.

जांजगीर-चाम्पा जिले के पामगढ़ विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल कोसला तथा जोगीडीपा, डभरा विकास खंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल चंदली, खोंधर (ड) तथा कांसा, बलौदा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल कमरीद तथा जावलपुर, मालखरौदा विकास खंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल चरौदा, शक्ति विकास खंड के अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल जर्वे, जैजैपुर विकास खंड के अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल छितापंडरिया और नवागढ़ विकास खंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल धाराशिव तथा पीथमपुर का अपग्रेडेशन हुआ है.

कबीरधाम (कवर्धा) जिले के पंडरिया विकास खंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल पोलमी, सहसपुर लोहारा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल नवघटा, मुंगेली जिले के मुंगेली विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल बिरगांव तथा बैहाकांपा, लोरमी विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल लगरा और धमतरी जिले के नगरी विकास खंड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल करेगांव तथा धमतरी विकास खंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल रूद्री को अपग्रेड किया गया है.

इन शासकीय हाई स्कूलों को हायर सेकेण्डरी स्कूल में अपग्रेड करने पर प्रति संस्था नौ पद के मान से 360 पदों की स्वीकृति दी गई है, इनमें व्याख्याता/व्याख्याता (पंचायत) के 160 पद, शिक्षक/ शिक्षक (पंचायत), सहायक शिक्षक/ सहायक शिक्षक (पंचायत), ग्रंथपाल, सहायक ग्रेड-3 तथा भृत्य (नियमित) के 40-40 पद शामिल है.

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news