; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

गैरहाजिर मिले शिक्षकों को देंगे नोटिस और होगी कार्रवाई

जगदलपुर | बस्तर ब्लॉक के अंतर्गत संचालित कई शालाओं में शिक्षकों के समय पर स्कूल नहीं आने और अनुपस्थित रहने की मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को सहायक खंड शिक्षा अधिकारी मोतीराम कश्यप ने आकस्मिक निरीक्षण किया।
करीब चार घंटे तक एबीओ भानपुरी परिक्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला तारागांव का निरीक्षण किया जहां बच्चे कम मिले। इसके पश्चात वे माध्यमिक शाला फरसागुड़ा में पहुंचे जहां प्रधानाध्यापक नीलमणी तिग्गा अनुपस्थित मिलीं जबकि प्राथमिक शाला जुनावाही पहुंचने पर शिक्षक नीलूराम कश्यप 1 बजे शाला से बाहर गए हुए थे। एबीओ ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों एवं बच्चों की कम उपस्थिति वाली शालाओं के शिक्षकों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।

समय पर करें टैक्स का भुगतान: आईटीओ

जगदलपुर |
बस्तर चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, आयकर विभाग एवं टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा चेंबर भवन में आयकर अधिनियम से संबंधित कार्यशाला आयोजित की गई। सीए विवेक सोनी ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के नियम और उसके लाभ और नुकसान बताए। मुख्य वक्ता आयकर अधिकारी राजेंद्रन नायर अधिनियम के प्रावधानों के बारे में बताते कहा जिन करदाताओं ने 2016-17 की रिटर्न तय समय के बाद भी दाखिल नहीं की उन्हें इस साल 31 मार्च तक यह काम करना है। उन्होंने आयकर दाताओं की संख्या का निराकरण भी किया। स्वागत भाषण चेंबर अध्यक्ष ऋषि हेमाणी ने दिया।

UPTET news