; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

4 महीने से नहीं मिला वेतन तो शिक्षाकर्मियों ने छुट्टी लेकर किया प्रदर्शन

अंबिकापुर. लुंड्रा विकासखंड में पदस्थ शिक्षाकर्मियों को 4 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षाकर्मियों ने वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर शाला का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने बुधवार को छुट्टी लेकर जनपद कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
उनका कहना है कि यदि सप्ताहभर के भीतर उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जाता है तो वे शैक्षणिक कार्यों का पूर्ण बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

लुंड्रा में पदस्थ शिक्षाकर्मियों ने छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ ब्लाक इकाई लुंड्रा के बैनर तले बुधवार को एकदिन की छुट्टी लेकर जनपद कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। शिक्षाकर्मियों का कहना है कि 4 महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है, ऐसे में घर चलाना भी कठिन हो गया है।

उनका कहना है कि शिक्षक पंचायत संवर्ग के सेवा-पुस्तिका का संधारण अद्यतन नहीं है। वहीं पुनरीक्षित वेतन प्राप्त शिक्षाकर्मियों की जुलाई माह में देय वेतन वृद्धि पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उनका कहना है कि उनके एरियर्स का भुगतान लंबे समय से गणन पत्रक तैयार होने की बाद भी अप्राप्त है तथा 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का आदेश अप्रैल 2016 में आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उनका कहना है कि मांगों व समस्याओं को लेकर संघ द्वारा समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को ध्यान आकर्षित कराया जाता है। इसके बावजूद समस्याओं के निराकरण की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा है कि यदि सप्ताह भर के भीतर उनकी मांगों व समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो वे स्कूल में शैक्षणिक कार्यों को पूरी तरह से ठप कर क्रमिक भूख हड़ताल व अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले जाएंगे।

सीईओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव

शिक्षाकर्मियों ने जनपद सीईओ द्वारा ग्राम बुलंगा में पदस्थ शिक्षकों को ग्राम सभा में अपमानित किए जाने की घटना को शर्मनाक बताया है। उन्होंने सीईओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया है। उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की घटना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news