; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

CG TET Result 2022: छत्तीसगढ़ टीईटी रिजल्ट जारी, vyapam.cgstate.gov.in डायरेक्ट लिंक से करें चेक

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (GCTET 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया है.जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. vyapam.cgstate.gov.in पर सीजी टीईटी रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है. शिक्षक पात्रता परीक्षा सीजी टीईटी 18 सितंबर को 2022 आयोजित की गई थी. टीईटी परीक्षा होने के लिए अनिवार्य योग्यता है.

सितंबर में हुई थी सीजी टीईटी की परीक्षा

18 सितंबर को सीजीटीईटी का पेपर 1 पहली पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक और पेपर 2 दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक आयोजित की गई थी. पेपर 1 में कुल 71.03 फीसदी उम्मीदवार उपस्थित रहे जबकि पेपर-2 में 69.63 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे. परीक्षा के लिए राज्य में कुल 1336 परीक्षा केंद्र बनाए गए थेबता दें, टीईटी सर्टिफिकेट की मान्यता लाइफटाइम रहेगी. 

टीईटी सर्टिफिकेट की मान्यता लाइफटाइम

बता दें, टीईटी परीक्षा शिक्षक नियुक्त होने के लिए अनिवार्य है. जो उम्मीदवार अपने अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं है वे अपने अंको में सुधार के लिए फिर से पढ़ाई दे सकते हैं. छत्तीसगढ़ में तीसरी बार शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई है. 

इस साल सीजी टीईटी पेपर 1 के लिए 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. वहीं पेपर 2 के लिए 3 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.पेपर 1 में 71.03 फीसदी और पेपर 2 में 69.63 फीसदी छात्र-छात्राएं ही उपस्थित रहे.

UPTET news