; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एक और शिक्षाकर्मी का प्रमाण-पत्र फर्जी होने की शिकायत

साजा . जनपद पंचायत साजा में वर्ष 2007 की शिक्षाकर्मी भर्ती की जांच तेजी से चल रही है। जांच अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। बहुत जल्द ही जांच रिपोर्ट कलक्टर को सौंप दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार जनपद पंचायत में आधा सैकड़ा से भी अधिक फर्जी शिक्षाकर्मी साबित हो सकते हैं।
विदित हो कि वर्ष 2007 में 126 शिक्षाकर्मियों की भर्ती जनपद द्वारा चयन समिति के माध्यम से की गई थी। अब तक जांच के दौरान अनेक चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। कई शिक्षाकर्मियों की डाक तामिल न हो पाने की स्थिति में जनपद द्वारा बीईओ के माध्यम से अनेक शिक्षाकर्मीयों का पतासाजी की जा रहा है। इस बीच शिक्षक संघ के अध्यक्ष नारद सिंह राजपूत ने रायपुर जिले से नियुक्त होकर साजा ब्लाक पहुंचे एक शिक्षाकर्मी की शिकायत सबूतों के साथ पेश की है।

सिमगा ब्लॉक के अकलतरा में हुई थी नियुक्ति
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखनंदन सिंह जंघेल पिता वेदराम जंघेल ग्राम बीजागोड़ जिसकी नियुक्ति 7 सितंबर 2006 को रायपुर जिले के पूर्व माध्यमिक शाला अकलतरा विकासखंड सिमगा में हुई थी जो बाद में वर्ग एक में प्रमोशन प्राप्त कर इन दिनों भटगांव स्कूल में पदस्थ हैं के द्वारा फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी प्राप्त की शिकायत जिला पंचायत, रायपुर में की गई है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार राजनांदगांव में खेल प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए पहुंचे शिकायतकर्ताओं को दस्तावेज नष्ट हो जाने की बात कहकर बस्तर से जारी प्रमाण पत्र के लिए वहीं जाकर संपर्क करने के लिए कहा गया। ऐसे ही कई शिक्षाकर्मी तबादला लेकर रवाना हो चुके हैं।

जांच में आई तेजी

आने वाले समय में फर्जी शिक्षाकर्मी के मामले में जनपद कितना कड़ा रूख अपनाता है, यह देखना होगा। सीईओ द्वारा 15 अगस्त की अंतिम तारीख मुकर्रर किए जाने के बाद अब जांच में तेजी देखी जा रही है। इस संबंध में भटगांव हाईस्कूल के व्याख्याता पंचायत सुखनंदन सिंह जंघेल ने कहा कि मेरे अनुभव प्रमाण पत्र को फर्जी बताया जाना गलत है। यह आरोप बेबुनियाद है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news