; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती के लिए कैम्प 13 जून को

धमतरी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र की ओर से 13 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कंपोजिट भवन के कमरा नंबर 45 में किया गया है।

एग्जाम अलर्ट - शिक्षक पात्रता परीक्षा 17 जुलाई को, ऑनलाइन आवेदन आज से

रायगढ़ | व्यापमं ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता (टीईटी) परीक्षा की तिथि 17 जुलाई तय की है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो जाएगी। 22 जून तक आवेदन भरकर परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। ऑफलाइन बैंक के माध्यम से परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि 23 जून है।

अगले 10 दिनों में पांच दिन छुट्टी ठप रहेगा सरकारी कामकाज

कलेक्टर सहित 10 विभाग प्रमुख अधिकारियों के छुट्‌टी पर होने की वजह से सरकारी दफ्तरों में इन दिनों छुट्‌टी जैसा माहौल है। अन्य दफ्तर तो एक तरफ कलेक्टोरेट में भी पहले जैसी चहल-पहल नहीं दिख रही है। ऐसी स्थिति 22 जून तक रहेगी। वजह ये कि अगले 10 दिनों में पांच दिन तो छुट्‌टी है।

पढ़ाई का होगा आडिट, रिजल्ट बिगड़ा तो बिगड़ेगी प्राचार्य की सीआर

रायपुर। कॉलेजों में कितना पाठ पढ़ाया गया है, सिलेबस कितना बाकी है, सिलेबस पूरा नहीं हुआ तो प्राचार्य ने शिक्षक की व्यवस्था क्यों नहीं की, इन सारे मुद्दों को लेकर इस साल सरकार कॉलेजों का अकादमिक ऑडिट करेगी। कमजोर परफॉर्मेंस पाने वाले कॉलेज के प्राचार्य की गोपनीय चरित्रावली (सीआर) भी बिगड़ सकती है।

UPTET news