; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

Assistant Teachers Counseling: छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों की जल्द शुरू होगी काउंसलिंग, इन पदों पर होगी भर्ती

 रायपुर: छत्तीसगढ़ में 2 जुलाई को व्यापम की ओर से सहायक शिक्षक, शिक्षक और लेक्चरर की भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए. अब जल्द ही भर्ती परीक्षा के बाद व्याख्याता के पदों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसमें परीक्षार्थियों को आधार नंबर को व्यापम की ओर से जारी एनरोलमेंट नंबर से लिंक कराना जरूरी होगा. लोक शिक्षण संचनालय के अधिकारियों ने सभी विद्यार्थियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वह जल्द से जल्द अपना आधार नंबर व्यापम की वेबसाइट के माध्यम से लिंक करा लें, ताकि काउंसलिंग की प्रक्रिया में सभी शामिल हो सके.

यूसीजी ने जारी किये नये नियम: विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी ने नए नियम लागू कर दिए हैं. उच्च शैक्षणिक शिक्षा संस्थानों में सहायक प्रोफेसर बनने के लिए न्यूनतम मानदंड तय करते हुए यूजीसी ने 1 जुलाई से नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन जारी कर यूसीजी ने निर्देश दिया है कि NET, SET या SLET जैसी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को ही किसी भी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सीधे भर्ती की जाएगी. इसके अलावा दो हजार अट्ठारह के यूनिवर्सिटी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर पिछले नियमों में बदलाव किया गया है.

SSC ने निकाली 1558 पदों पर भर्ती: कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय विभागों में ग्रुप सी श्रेणी के जनरल पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती ग्रुप सी के जनरल पदों के लिए गैर तकनीकी स्टाफ और हवलदार परीक्षा 2023 के तहत होगी. इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एसएससी की ओर से 1558 पद निकाले गए हैं, जिसमें उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसमें एज लिमिट 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए. हवलदार पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है. महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लग रहा है. वहीं अन्य को 100 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना जरूरी है. इच्छुक व्यक्ति 21 जुलाई तक कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

UPTET news