; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीईओ से मिला प्रतिनिधिमंडल

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर छग शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल जिला सचिव आरडी डड़सेना एवं ब्लाॅक अध्यक्ष बीके देशमुख के नेतृत्व में शुक्रवार को डौंडी पहुंचकर बीईओ आरआर ठाकुर से चर्चा की।
तहसील अध्यक्ष जीडी मेश्राम ने बताया कि जुलाई से अक्टूबर 2014 के डीए एरियर की राशि कई शिक्षकों के भविष्य निधि खाते में जमा नहीं किया गया है।

उच्च कार्यालय के निरंतर निर्देश के बाद भी सेवापूर्ण एवं सेवा काल में किए गए बीएड, बीटीआई शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान करने, समयमान वेतनमान, क्रमोन्नत वेतनमान का वेतन निर्धारण व ऐरियर का भुगतान, छूटे हुए शिक्षकों को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान का प्रस्ताव उच्च कार्यालय में भेजने, वर्तमान में जारी सहायक शिक्षक संवर्ग को संशोधित क्रमोन्नति योजना के तहत 10 वषों एवं 20 वर्षों में क्रमशः प्रथम व द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान, निर्धारण 30 जून के अंदर निर्धारित समय में पूर्ण करना, पदोन्नत व्याख्याताओं के त्रुटिपूर्ण आदेश के परिपालन में उच्च कार्यालय से प्राप्त मार्गदर्शन की प्रति संगठन को उपलब्ध कराने की मांग की।बीईओ ठाकुर से संबंधित शाला लिपिक को निर्धारित समयावधि में समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने को कहा। वेतन निर्धारण के लिएअनुभवीशिक्षकों के संलग्नीकरण आदेश जारी करने प्रस्ताव प्रस्तुत करने रह गया। ताकि समयावधि में कार्यपूर्ण हो।

उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक जिसके पास पासबुक संधारित हैं कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर मुझसे हस्ताक्षर करा लें। प्रतिनिधि मंडल में गुलादास मेश्राम, लेखराम साहू मौजूद रहे। 

UPTET news