; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

8 फर्जी शिक्षाकर्मी गिरफ्तार, जीजीयू के फर्जी सर्टिफिकेट से हथियाई थी नौकरी

आरोपियों ने गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (जीजीयू) की बीएड और एमए की फर्जी डिग्री बनाकर शिक्षक पंचायत और व्याख्याता पंचायत की नौकरी हथियाई थी।


रायपुर. राजधानी पुलिस ने बुधवार को 8 फर्जी शिक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इन आरोपियों ने गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (जीजीयू) की बीएड और एमए की फर्जी डिग्री बनाकर शिक्षक पंचायत और व्याख्याता पंचायत की नौकरी हथियाई थी। इस मामले की जांच के बाद आरोपियों को पद से बर्खास्त कर दिया गया था।

बता दें कि जिला पंचायत रायपुर ने वर्ष 2013 में व्याख्याता शिक्षक पंचायत पद के लिए उम्मीदवारों की सीधी भर्ती की थी। इसमें 21 अभ्यर्थियों ने गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की बीएड और एमए की फर्जी डिग्री बनवाकर छलपूर्वक नौकरी कर रहे थे। मामले की सूचना पर जांच कमेटी गठित की गई। जांच कमेटी ने जांच में बीएड और एमए की मार्कशीट फर्जी होना पाया। इसके आधार पर रायपुर के विभिन्न ब्लॉकों में शिक्षक पंचायत और व्याख्याता पंचायत की नौकरी करने वाले अभ्यर्थियों को बर्खास्त कर दिया गया। उसी में से 8 आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

UPTET news