; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

शिक्षक पात्रता परीक्षा 17 दिसम्बर से

महासमुंद। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन 17 दिसम्बर, रविवार को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।
प्रथम पाली में पेपर सुबह 9ः30 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक (कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन पात्रता हेतु) तथा दूसरा पेपर दोपहर दो बजे से 4ः45 बजे तक (कक्षा 6 से 8 तक अध्यापन पात्रता हेतु) आयोजित किया जाएगा। इसके लिए महासमुंद जिलें में 18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें प्रथम पाली में 18 केन्द्रों में 4794 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 15 परीक्षा केन्द्रों पर 3958 परीक्षार्थी शमिल होंगे।
परीक्षा के सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा संबंधित परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने के लिए परिवहन एवं पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए है। साथ ही कोई भी फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल न हो सके इसके लिए तीन सदस्यीय उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है।

UPTET news