एजुकेशन रिपोर्टर | बिलासपुर 179 अतिशेष व्याख्याताओं की पोस्टिंग दीपावली के बाद हो सकती है। पर अभी भी यह तय नहीं है कि इनकी डायरेक्ट पोस्टिंग होगी या फिर काउंसिलिंग के बाद उनकी स्कूलों में पोस्टिंग की जाएगी। अभी अतिशेष व्याख्याताओं से मिले दावा-आपत्ति के आवेदनों का परीक्षण हो रहा है।