अब शिक्षा विभाग पढ़ाई में सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करेगा। अब तक सिर्फ
राज्य स्तर पर फेसबुक को शिक्षा में शामिल किया गया था, जिसे आगे बढ़ाते
हुए जिला स्तर पर लागू करेंगे।
राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अफसरों ने
वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए सर्व शिक्षा अभियान के अफसरों व सोशल मीडिया
में एक्टिव रहने वाले 200 शिक्षकों से बात कर कार्ययोजना बना ली है। सरकार
ने सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर के इस्तेमाल को
लेकर जोर दिया है। अफसरों का मानना है कि वाट्सएप व इंस्टाग्राम के बजाय
लोग फेसबुक में ज्यादा जुड़े हैं। विभाग की अच्छी उपलब्धियों स्कूलों में
हो रहे अच्छे कार्यों को अब लोगों को भी दिखाना है।
आनलाइन प्रचार
लोगों तक शिक्षा संबंधी जानकारी पहुंचाने के लिए अब ले रहे सोशल साइट का सहारा
सभी शिक्षक को भी जोड़ा जाएगा
शिक्षकों को भी जोड़ेंगे
लोग अक्सर विभाग की कमियां गिनाते हैं। जो अच्छाई है, वह दबी रह
जाती है। इसे अब खुद शिक्षक को मिलकर सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने
लाने का काम करेंगे।
सभी जिलों का बनेगा सोशल एकाउंट
अभी छग शिक्षा विभाग का फेसबुक पेज बना हुआ है। अब हर जिले का
फेसबुक पेज बनेगा। इसकी जिम्मेदारी संबंधित डीईओ को दे दी गई है। डीईओ अगर
व्यस्तता के कारण फेसबुक चला नहीं पाते हैं, तो वे अपने अधीनस्थ अफसर या
शिक्षक को इसकी जिम्मेदारी दे सकते हैं। जिले के फेसबुक पेज का उपलब्धि से
जुदा रोचक नाम दिया जाएगा। फोटो व लिखित जानकारी ज्यादातर फेसबुक में ही
शेयर की जाएगी। सभी शिक्षकों को कहा गया है कि वे अपने स्कूल के नाम से
फेसबुक पेज बनाएं।