कवर्धा|कबीरधाम जिले के 900 से ज्यादा शासकीय प्राइमरी स्कूल नए शिक्षा
सत्र में बदले नजर आएंगे। इन स्कूलों को स्मार्ट बनाने तैयारी चल रही है।
शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू होगा। सफेद शर्ट और काले पैंट पहकर शिक्षक
स्कूल आएंगे। वहीं शिक्षिकाओं के लिए साड़ी और सलवार के रंग की च्वाईस के
लिए समय दिया गया है।
59 हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास: डीईओ सीएस
ध्रुव बताते हैं जिले में 146 हाई और हायर सेकंडरी स्कूल संचालित है। इनमें
से 87 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस लग रही है। कलेक्टर ने निर्देश पर शेष
59 स्कूलों में भी स्मार्ट क्लासेस लगाएंगे।