रायगढ़. बोर्ड परीक्षा के परिणाम में सुधार के लिए शिक्षण संचालनालय ने ९
वीं और ११ वीं पर फोकस किया है। जिले के ऐसे स्कूल जहां उक्त दोनों
कक्षाओं में परिणाम ६५ प्रतिशत से कम है वहां पूरक व अनुत्तीर्ण छात्रों के
लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान मई माह में कक्षा लगाकर तैयारी करानी
होगी।
इसके लिए जिले में संचालित २६० हाई और हायर सेकण्डरी स्कूलों से ९
वीं और ११ वीं के परिणाम की जानकारी मांगी गई है।
वहीं शिक्षक अवकाश पर न चलें जाए इसलिए पहले से तैयारी करने निर्देश
दिया गया है। इसके बाद फिर मई के अंतिम सप्ताह में उक्त दोनों कक्षाओं के
उक्त छात्रों का फिर से परीक्षा लेनी होगी और परिणाम में सुधार करना होगा।
ताकि बोर्ड परीक्षा में ऐसे छात्रों का परिणाम अच्छा आए। जिले में लगातार
गिरते बोर्ड के परिणाम को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने १० वीं और
१२ वीं कक्षा के छात्रों के लिए विषय विशेषज्ञ द्वारा तैयार किए गए सीडी व
अन्य माध्यम से तैयारी कराया गया है। लेकिन ९ वीं ओर ११ वीं कक्षा में
सुधार के लिए अभी तक कोई पहल नहीं की गई थी।
बताया जाता है कि 24 अप्रैल को हुई वीडियो कांॅन्फ्रेंस में मिले
निर्देश के बाद इसमें भी सुधार की तैयारी शुरू की गई है। डीईओ ने सभी बीईओ
को जारी आदेश में कहा है कि जिले के जिन स्कूलों में ९ वीं और ११ वीं कक्षा
का परिणाम ६५ प्रतिशत से कम है उन स्कूलों में पूरक परीक्षार्थी एवं
अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी के लिए सुबह ७ बजे से १० बजे तक कक्षाएं आयोजित
किया जाना है। इसमें जो छात्र जिस विषय में पूरक आया है और जो छात्र जिस
विषय में फेल हुआ है ऐसे छात्रों का चिन्हांकन कर अलग-अलग विषय के लिए
कक्षाएं लगानी है। ताकि संबंधित विषय में उक्त छात्रों की तैयारी कराई जा
सके और मई के अंत में आयोजित परीक्षा में बेहतर परिणाम सामने आ सके।
यहां छुट्टी में भी बच्चों को मिलेगा मध्यान्ह भोजन
रायगढ़.
वेसे तो सरकारी स्कूलों में ग्राीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गया है लेकिन कई
स्कूलों में मई माह से ग्रीष्माकलिन अवकाश शुरू हो रहा है। ऐसे में जिले के
सूखा प्रभवित तहसीलों के सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय प्राथमिक
तथा अपर प्राथमिक शालों में मध्यान्ह भोजन संचालित किया जाना है। शासन से
मिले निर्देश के बाद डीईओ ने ६ ब्लाक के बीईओ को निर्देश जारी किया है।
उक्त निर्देश के माध्यम से बताया गया है कि प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों
में ग्रीष्मअवकाश के दौरान पूरे सप्ताह भर रविवार को भी स्कूलों में
उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को मध्याह भोजन कराया जाना है। इसके लिए प्रधान
पाठक प्रत्येक दिन के लिए योजना तैयार कर मॉनिटरिंग करें और प्रति दिन एक
शिक्षक को इस कार्य में लगाने रोस्टर तैयार करने के लिए कहा गया है। गर्मी
छुट्टी में चलने वाले इस मध्यान्ह भोजन योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए
संबंधित क्षेत्र के ग्रामों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने,
जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक कर सूचित करने के लिए कहा
गया है।
इन ब्लाकों में
ये योजना सूखा
प्रभावित क्षेत्र रायगढ़, सारंगढ़, पुसौर, बरमकेला, धरमजयगढ़ ओर तमनार
ब्लाक में संचालित होने वाले समस्त स्कूल में लागू होगी।