रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात हो गई है। महासंघ ने सीएम को जून को दूसरे सप्ताह महासम्मेलन के लिए न्यौता दिया।
हालांकि शिक्षाकर्मियों के संविलियन सहित अन्य मांगों पर कोई ठोस भरोसा नहीं मिला है, लेकिन महासंघ का कहना है कि सभी मांगों पर सकरात्मक चर्चा हुई है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष नन्हीदास दीवान के नेतृत्व में दर्जन भर पदाधिकारियों से रविवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर सीएम से मुलाकात की। हाईपावर कमेटी की एक मई को होने वाली बैठक से पहले सीएम से मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था, ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि शिक्षाकर्मियों को अच्छी खबर मिल सकती है। हालांकि महासंघ के अध्यक्ष नन्हीदास ने कहा कि शिक्षाकर्मियों की मांगों पर सकरात्मक चर्चा हुई। सरकार उनके हितों को ध्यान में रखते हुए फैसला लेगी।
उन्होंने बताया कि महासंघ जून के दूसरे सप्ताह में एक महासम्मेलन करने जा रहा है। सीएम को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने इस पर सहमति दे दी है। महासम्मेलन की तारीख जल्द तय की जाएगी।