रायपुर | शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक कर्मचारी संगठन ने बुधवार को शिक्षा
मंत्री केदार कश्यप से मुलाकात की। इस दौरान संघ के प्रतिनिधि मंडल और
शिक्षकों ने शिक्षाकर्मियों की तरह समान वेतन देने की मांग को लेकर मंत्री
को ज्ञापन सौंपा।
संघ की स्वाति ठाकुर, राकेश लिमजे और रेखा कुंजाम ने कहा
कि 6 सूत्री मांगों को लेकर अनुदान प्राप्त शिक्षकों ने सितंबर 2017 में
बूढ़ापारा धरना स्थल में बेमियादी हड़ताल की थी। तब शिक्षा मंत्री ने धरना
स्थल पर पहुंचकर घोषणा की थी कि भर्ती, पदोन्नति समेत दूसरी मांगों को लेकर
एक महीने के भीतर आदेश जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अादेश अब तक नहीं आया
है।