बैकुंठपुर| जनपद पंचायत 1 जुलाई 2018 को 8 साल की अवधि पूरा करने वाले
शिक्षकों के सहायक शिक्षक पंचायत की वरिष्ठता सूची बनाने एवं जांचने समिति
का गठन किया गया है।
गठित समिति में जनपद पंचायत सीईओ अपूर्व प्रियेष
टोप्पो, बीईओ बी दुबे, एबीओ देवेश जायसवाल, मंडल संयोजक श्याम शंकर और
सहायक विकास विस्तार अधिकारी मनोज सिंह जगत शामिल है।