; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मिलें सुविधाएं

चंदवा : राजकीय मध्य विद्यालय सभागार में प्रखंड के पारा शिक्षकों की बैठक बेलाल अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें सरकार द्वारा गठित कमेटी की आस पर विचार-विमर्श करते हुए उम्मीद की गई कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राज्य के पारा शिक्षकों को सुविधाएं मिलेंगी। एकीकृत संघर्ष मोर्चा प्रदेश इकाई की बैठक पर चर्चा की गई।

आगामी 27 जुलाई को सरकार द्वारा गठित पारा शिक्षकों की भविष्य निर्माण कमेटी की बैठक पर सार्थक निर्णय की उम्मीद जताई। बैठक में मनीष पांडेय, सत्यवान कुमार, बिगन राम, गंगेश्वर राम, जगदीश उरांव, चंद्रदेव ¨सह, ़िफरो•ा अंसारी, शंभू कुमार, मनोज पासवान, संजय उरांव, रन्थु उरांव, मोहन कुमार, बाल्मीकि कुमार, अनुराधा कुमारी, बबिता रानी, दुर्गावती कुमारी, शकुंतला देवी, शुशीला सोरेन, किरण कुमारी, लीलवंती, यशोदा समेत अन्य पारा शिक्षक उपस्थित थे।

-------------- कैंसर पीड़ित पारा शिक्षक को दिया आर्थिक सहयोग :
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लोथर झरिया में कार्यरत साध्य रोग (कैंसर) से पीड़ित पारा शिक्षक सुनील कुमार पांडेय को आर्थिक सहयोग प्रदान करते बेहतर इलाज हेतु टाटा रवाना किया। पारा शिक्षक को आश्वस्त किया कि संघ हरसंभव सहयोग करेगा।
------------ बीमार पारा शिक्षक के मानदेय भुगतान की मांग :


बैठक के बाद पारा शिक्षक संघ प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार केसरी को बीमार पारा शिक्षक को वस्तुस्थिति की जानकारी दी और उनके मानदेय भुगतान की अपील की। बीईईओ ने बीमार पारा शिक्षक को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के अलावा एक-दो दिन में उनके मानदेय भुगतान कराने का आश्वासन दिया।

UPTET news