अंबिकापुर| शिक्षाकर्मियों की संविलियन की मांग पूरी होने के बाद अब
शिक्षकों ने वरिष्ठता के आधार एलबी शिक्षकों को ई-संवर्ग में पदोन्नति देने
की मांग की है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेंद्रनाथ दुबे
के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी के नाम सौंपे ज्ञापन मेंे बताया कि
संवलियन के बाद अब शिक्षाकर्मी नियमित शिक्षकों से वरिष्ठ होकर व्याख्याता
बन जाएंगे। इससे नियमित शिक्षकों की पदोन्नति प्रभावित होगी। विभाग इसके
लिए यह करे कि सभी पात्र नियमित सहायक शिक्षक व शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति
के आधार पर वरिष्ठता प्रदान कर ई-संवर्ग मेंे पदोन्नति दी जाए, इसके बाद
ही एलबी संवर्ग का पदांकन किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों मेंें राजधनी
मिश्र, मीना साहू, निशी सिंह, किरण गुप्ता, ममता पांडेय आदि हैं।