राजनांदगांव|आठ वर्ष की सेवा अवधि पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन
के बाद शिक्षा विभाग की ओर से एम्पलाई आईडी कोड जारी किया जा रहा है। वहीं
संविलियन से संबंधित समस्याओं को दूर करने विभाग की ओर से हर ब्लॉक में दो
दिनी शिविर लगाया गया है।
शनिवार को मोहला के शिविर में 9 से दोपहर एक बजे तक बिजली बंद रही।
यहां 545 शिक्षाकर्मियों को आईडी जारी करना थी। इसमें से 435 का ही काम हो
पाया।
वहीं शनिवार को जिला मुख्यालय में शिविर के पहले ही दिन 5 हजार
व्याख्याता और शिक्षक एलबी के जरूरी रिकॉर्ड लेकर ऑनलाइन एंट्री की गई।
शिक्षकों को इम्पलाई आईडी भी जारी किया गया। वरिष्ठता सूची भी तैयार की जा
रही है। शहर के ठाकुर प्यारेलाल स्कूल में शिविर लगाया गया था। इस दौरान
विभाग के अफसरों ने संविलियन से संबंधित समस्याओं का निराकरण भी किया। डीईओ
एसके पांडे ने बताया कि 1 जुलाई 2018 तक जिन शिक्षाकर्मियों का आठ साल
पूरा हुआ है, उनका संविलियन किया जा रहा है। एम्पलाइ कोड जारी कर रहे हैं।
शिक्षकों को जिला कोषालय से प्रॉन नंबर भी जारी होगा। कोशिश कर रहे हैं कि
इन शिक्षकों को 31 जुलाई तक वेतन का भुगतान हो सके।