भास्कर न्यूज | जांजगीर-चांपा बस्तर में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए प्लेसमेंट एजेंसी से
विद्या मितान की भर्ती की गई थी। इस वर्ष जिले में भी 6 रिक्त पदों पर इसी
तर्ज पर विद्या मितान की भर्ती की जाएगी। पूरे प्रदेश भर में 625 विद्या
मितानों की भर्ती आउटसोर्सिंग से की जाएगी।
राज्य के अधिकांंश इलाकों में बायोलाजी,केमेस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश और
कामर्स विषय के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। एेसे में इनकी नियुक्ति के लिए ही
सरकार ने आउटसोर्सिंग का उपाय निकाला है। सरकार ने बस्तर संभाग में
शिक्षकों की कमी को देखते हुए भोपाल की एक एजेंसी के जरिए करीब 6000
शिक्षकों को विद्या मितान के नाम से भर्ती की थी । बीते एक साल में बस्तर
के अनुभव को देखते हुए विभाग ने अब 11 अन्य जिलों के लिए भी इनकी नियुक्ति
का फैसला किया है। इनमें सबसे अधिक रायगढ़ में 141, कोरबा में 138 शिक्षकों
की भर्ती की जाएगी। इनके अलावे राजनांदगांव में 95,गरियाबंद में
87,बिलासपुर में 65,धमतरी में 23,बलौदाबाजार 22,बालोद 22, महासमुंद
19,कवर्धा 16 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। विषयवार शिक्षकों में प्रदेश भर
में मैथ्स-फिजिक्स के 214, बायोलाजी-केमेस्ट्री के 117,इंग्लिश के 139,
कामर्स के 96 और साइंस के 65 शामिल हैं।