महासमुंद| छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के बैनर तले 22 जुलाई को जिले भर के
शिक्षक एलबी संवर्ग के सभी शिक्षक व सभी शिक्षाकर्मी एक दिवसीय धरना
करेंगे।
जिसमें छूटे हुए शिक्षाकर्मियों के संविलियन, विसंगतिपूर्ण
संविलियन जिसमें वर्ग 3 के साथियों के साथ क्रमोन्नत वेतनमान देने और
वरिष्ठता के आधार पर वेतन का निर्धारण करने सहित मांग शामिल है। जिला सचिव
उत्तम वर्मा ने बताया कि प्रदर्शन तहसील कार्यालय के पास होगा।
शिक्षक महासंघ का धरना कल: सराईपाली| छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ का
जिलास्तरीय धरना 22 जुलाई को होगा। इसके लिए सदस्यों ने श्रीगुरुजी ध्यान
केन्द्र सराईपाली में बैठक आयोजित कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की। ब्लॉक
अध्यक्ष मनीषा चौधरी ने बताया कि बंधन मुक्त संविलियन, क्रमोन्नत वेतनमान
की मांग को लेकर चर्चा की गई।