यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) ने देश की ओपन यूनिवर्सिटी में संचालित
होने वाले विभागों की मान्यता जारी की है। इसमें यूजीसी ने पं. सुंदरलाल
शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के 8 विभागों की मान्यता समाप्त कर दी है। ओपन
यूनिवर्सिटी को केवल एक विषय बीए की मान्यता मिली है।
यूजीसी ने यह फैसला
शिक्षकों की कमी के कारण लिया है। जिन विभागों में 1 एसोसिएट प्रोफेसर और
दो असिस्टेंट प्रोफेसर होने चाहिए, उसमें एक ही प्रोफेसर हैं। ऐसे में अब
हर साल इन विभागों में एडमिशन लेने वाले 6 हजार छात्रों के सामने मुश्किल
खड़ी हो गई है। वहीं जिन विभागों की मान्यता समाप्त हुई है, उसमें द्वितीय
और तृतीय वर्ष में छात्रों का एडमिशन होगा। यूजीसी ने यूनिवर्सिटी से कहा
कि वह 30 दिन में मान्यता रद्द विभागों को संचालित करने का कारण बताए कि
वहां शिक्षकों की भर्ती क्यों नहीं की गई। ओपन यूनिवर्सिटी में 25
पाठ्यक्रम संचालित हो रहे थे। इसमें स्नातक में 5 कोर्स, स्नातकोत्तर में 4
कोर्स, पीजी डिप्लोमा में 12 कोर्स, डिप्लोमा में 2 कोर्स और बीएड,
डीएलएड, पीएचडी संचालित हो रहे हैं। इसमें से यूजीसी ने ओपन यूनिवर्सिटी को
केवल बीए की मान्यता दी है। बी कॉम, बीएससी जीव विज्ञान, गणित, बी. लिब
एवं आईएससी, एमए संस्कृत, एमए हिंदी, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र,
राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, एमएससी गणित की मान्यता समाप्त कर दी है। इन
विभागों में प्रथम वर्ष में एडमिशन नहीं होंगे। वहीं द्वितीय और तृतीय वर्ष
में एडमिशन होंगे।
8 विभागों के प्रथम वर्ष में नहीं होगा एडमिशन, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र ले सकते हैं
छात्र प्रभावित होंगे
8 विभागों की मान्यता समाप्त होने से इस वर्ष 6 हजार छात्र ओपन
यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं ले पाएंगे। पिछले वर्ष बीएससी में 3 हजार,
बीकॉम में 180, एमए हिंदी में 250, अंग्रेजी में 1000, संस्कृति में 283,
समाजशास्त्र में 250, इतिहास में 80, अर्थशास्त्र में 10, गणित में 1200
छात्र एडमिशन लिए थे। ये छात्र द्वितीय व तृतीय सत्र में एडमिशन ले सकते
हैं।
यूनिवर्सिटी को रिप्रजेंट करने गए हैं सहायक कुलसचिव
ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह ने बताया कि यूजीसी ने 8
विभागों की मान्यता समाप्त की है, लेकिन उन्होंने 30 दिन का समय हमें पक्ष
रखने के लिए दिया है। विभाग शुरू भी हो सकते हैं। यूजीसी से शिक्षकों की
भर्ती करने समय लिया जाएगा। यूनिवर्सिटी के विभागों की सही जानकारी देने
सहायक कुलसचिव दीपक पाण्डेय गए हुए हैं। जिन विभागों की मान्यता समाप्त हुई
है, उसके द्वितीय और तृतीय वर्ष में एडमिशन होंगे।
1447 छात्रों का पैसा वापस होगा
ओपन यूनिवर्सिटी में जिन 8 विभागों की मान्यता समाप्त हुई
है,उसमें अभी तक कुल 1447 छात्र एडमिशन ले चुके हैं। इसमें लगभग 250 छात्र
प्रथम वर्ष के हैं। ऐसे में जो छात्र फीस वापस लेना चाहते हैं, उन्हें
यूनिवर्सिटी में अपना खाता नंबर देना होगा।
अंग्रेजी, गणित में नहीं हैं शिक्षक
यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी और गणित विभाग में एक भी प्रोफेसर नहीं
हैं। इन विभागों में गेस्ट फैकल्टी यूनिवर्सिटी को नहीं मिले। वहीं बाकी
विभागों में यूजीसी के 2016 के नियम के अनुसार एक शिक्षक हैं। जबकि यूजीसी
के नए नियम के अनुसार पीजी के एक विभाग में एक एसोसिएट प्रोफेसर और दो
असिस्टेंट प्रोफेसर चाहिए।