बिलासपुर | दोषपूर्ण संविलियन से नाराज प्रदेश के 1 लाख से ज्यादा वर्ग तीन
के शिक्षक एलबी और आठ वर्ष सेवा अवधि से कम के शिक्षक तीन सूत्रीय मांगों
को लेकर आंदोलन करेंगे।
वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नत वेतनमान,और वर्ष
बंधन को समाप्त करने के लिए सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले जिले के सभी
शिक्षक 10 अगस्त को रायपुर के आंदोलन में भाग लेंगे।