ग्राम कामता के मिडिल स्कूल में गणित और अंग्रेजी विषय शिक्षक का पद 2 साल
से रिक्त है। ग्रामीणों की मांग पर डीईओ ने 1 सप्ताह के भीतर शिक्षक
नियुक्त करने का अाश्वसन दिया था, लेकिन अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुकलाल कोसमा, उपसंरपच अनिल कुल्हारे,
राधेश्याम यादव, भागवत, सहदेवराम ने बताया कि बच्चों के भविष्य को लेकर
चिंतित हैं। किसी भी तरह से मिडिल स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था हो जाएं।
मिडिल स्कूल में कक्षा छठवीं में 14, सातवीं में 21 व आठवीं में 24 बच्चे
अध्ययनरत हैं। जिन्हें पढ़ाने के लिए हेडमास्टर एचएल ठाकुर, सहायक शिक्षक
भानु गुगेल ही है। एक शिक्षक सरकारी काम से बाहर जाने पर दो कक्षा खाली हो
जाता है। 2 साल पहले अंग्रेजी और गणित पढ़ाने वाले शिक्षक का ट्रांसफर होने
के बाद से खाली है। यहां के ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षक की मांग को लेकर कई
बार बीईओ व डीईओ सहित कलेक्टर को आवेदन दे चुके हैं। परंतु शिक्षकों की
नियुक्ति नहीं की गई। अगर ध्यान नहीं दिया तो स्कूल में तालाबंदी कर
चक्काजाम करेंगे।