रायपुर| समतुल्य वेतनमान, संविलयन, पदोन्नति समेत अन्य मांगों को लेकर
शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षकों का आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा। मांगों
को लेकर शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर और
पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत से मिला। इन्हें मांगों के संबंध में ज्ञापन
सौंपा।
शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन के बैनर तले
ईदगाह भाठा मैदान में पांच सितंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी है।
पदाधिकारियों ने बताया कि समतुल्य वेतनमान, संविलियन, भर्ती, पदोन्नति
नियम में शासकीय कर्मचारियों के सामान्य लागू करने की मांग की जा रही है।
इन्होंने बताया कि पंचायत शिक्षाकर्मियों को समतुल्य वेतनमान का आदेश कुछ
बरस पहले ही जारी किया गया था। कुछ महीने पहले इनका संविलियन भी किया गया।
लेकिन अनुदान प्राप्त शिक्षकों की ओर अब तक ध्यान नहीं दिया गया। जबकि इस
संबंध में पहले भी मांग की गई है।