बिलासपुर। हाईकोर्ट से अवमानना नोटिस जारी होने के बाद
उच्च शिक्षा विभाग ने करीबन 500 अतिथि प्राध्यापकों को बड़ी राहत दी है।
उच्च शिक्षा विभाग ने कालेजों से निकाले गए गेस्ट लेक्चरर को आज से ही
री-ज्वाइनिंग कराना शुरू कर दिया है।
दरअसल प्रदेश भर के महाविद्यालयो में
अतिथि प्राध्यापकों की भर्ती उच्च शिक्षा विभाग ने की थी। इस पद पर से
उन्हें कभी भी हटाया जाने का प्रावधान है ।
2017-18 के करीबन इनमें से 500 से अधिक को हटा दिया गया था। जिसके
खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट में नियमित करने याचिका दायर की। सुनवाई के बाद
हाईकोर्ट ने नियमित कर्मचारियों की भर्ती नही हो जाने तक उनके हटाये जाने
पर रोक लगा दी थी । उसके बाउजूद उच्च शिक्षा विभाग ने विज्ञापन जारी कर
मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्तिया करना शुरू कर दिया था। उसके बाद
हाईकोर्ट में अवमानना दायर की। अवमानना में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट जस्टिस
पी.सेम.कोषी के सिंगल बैंच ने उच्च शिक्षा विभाग को नोटिस जारी कर कारण
बताने का आदेश दिया था। तब उच्च शिक्षा विभाग ने सभी 500 याचिकाकर्ता अतिथि
विद्वानों को री - ज्वाइन कराना शुरू कर दिया है।