; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती से बीएड की डिमांड संभावनाओं की वजह से एग्रीकल्चर भी पहली पसंद

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के हिसाब से आने वाले सप्ताह खास रहने वाला है। बीएड, इंजीनियरिंग, कृषि कॉलेजों में प्रवेश का सिलसिला तेज होने वाला है। एक तरफ सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की वजह से बीएड की डिमांड इस बार ज्यादा होने की संभावना है।
राज्य के 145 कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खेती-किसानी में संभावनाओं की वजह से युवाओं का रुझान फिर बीएससी एग्रीकल्चर और हार्टीकल्चर की ओर ज्यादा है। डीएल.एड की पहली लिस्ट भी सोमवार को आएगी।

शिक्षाविदों ने बताया कि पहले चरण में ही अच्छे कॉलेजों की सीटें भर जाती है। बीएससी एग्रीकल्चर एवं हार्टीकल्चर के लिए छात्रों की पहली पसंद सरकारी कॉलेज हैं। क्योंकि इन कॉलेजों में फीस कम है। साथ ही कई सुविधाएं भी है। पहले चरण के तहत इसकी आवंटन सूची आ चुकी है। इसके अनुसार सोमवार से दाखिला शुरू होगा। माना जा रहा है कि पहले चरण में ही सरकारी कॉलेजों की ज्यादातर सीटें पैक हो जाएगी। इसी तरह उच्च शिक्षा से जुड़े कॉलेज, जहां बीए, बीकॉम व बीएससी का कोर्स है। वहां भी प्रवेश का अंतिम दौर चल रहा है। 16 अगस्त तक प्रवेश होगा। इसलिए यह सप्ताह इसके लिए भी अहम है।

एग्रीकल्चर एवं हार्टीकल्चर...9 से होगा दाखिला

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध एग्रीकल्चर एवं हार्टीकल्चर कॉलेजों में एडमिशन पर भी नजर है। 40 कॉलेजों की 2200 सीटों के लिए करीब 7 हजार स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है। हालांकि, प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) में करीब 46 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके आधार पर इन्हें ओवरऑल रैंक जारी किया गया था। एग्रीकल्चर एवं हार्टीकल्चर के लिए रविवार को प्रोविजनल सीट और कॉलेज के आबंटन के अनुसार लिस्ट जारी की गई है। इसके अनुसार दस्तावेज परीक्षण के लिए सोमवार को स्टूडेंट्स को कॉलेज में बुलाया गया है। 5 से 7 अगस्त तक दस्तावेज परीक्षण होगा। इसके अनुसार फीस भी जमा होगा।



पहले चरण के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 9 अगस्त तक चलेगी।

इंजीनियरिंग कॉलेज... एडमिशन 15 से

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटा और अॉन स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 15 अगस्त तक प्रवेश होगा। प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) के आधार पर कॉलेजों में प्रवेश दिया जा रहा है। 38 कॉलेजों में इंजीनियरिंग की 15,605 सीटें हैं। तीन चरण की काउंसिलिंग में 4,459 सीटों पर प्रवेश हुआ है। इस सप्ताह बारहवीं पूरक के नतीजे घोषित होंगे। इसके अाने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि ज्यादा सीटों पर प्रवेश होगा।

बीएड कॉलेज... पहली लिस्ट 7 अगस्त को आएगी

राज्य के 145 बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए पहले चरण की प्रक्रिया कुछ दिनों पहले शुरू हुई। इसके अनुसार विकल्प फार्म सोमवार तक भरे जाएंगे। दावा-आपत्ति के लिए बीएड की लिस्ट 7 अगस्त को आएगी। इस पर 8 अगस्त तक आपत्ति की जा सकती है। 9 अगस्त को बीएड की पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। इस पर प्रवेश 16 अगस्त तक लिए जा सकते हैं। बीएड का दूसरा चरण 19 अगस्त से शुरू होगा। इस साल सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की प्रकिया शुरू होने के बाद बीएड की डिमांड ज्यादा है। इसकी प्रवेश परीक्षा में इस बार 46 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। गौरतलब है कि पिछली बार बीएड की करीब 85 से 90 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश हुआ था। इस बार प्रवेश की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

डीएल.एड... आज लिस्ट, 9 से प्रवेश

राज्य के डीएल.एड कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए पिछले दिनों ऑनलाइन विकल्प फार्म भरे गए। इसके अनुसार दावा-आपत्ति के लिए लिस्ट जारी की गई। सोमवार को पहली लिस्ट जारी होगी। इसके अनुसार कॉलेजों में 9 अगस्त तक प्रवेश होगा। राज्य में डीएल.एड की पढ़ाई 91 कॉलेजों में है। यहां करीब 6,770 सीटें हैं। पिछली बार डीएल.एड की करीब हजार सीटें खाली रही थी। लेकिन इस बार शिक्षक भर्ती की वजह से डीएल.एड की भी डिमांड भी रहने की संभावना है।

UPTET news