; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

एग्जाम पैटर्न चेंज करना पड़ रहा भारी, कोर्स से बाहर के प्रश्न पूछे जाने से छात्रों में बढ़ी परेशानी

धमतरी. 5वीं और 8वीं के छात्र-छात्राओं के शिक्षास्तर को जांचने के लिए राज्य में पहली बार बोर्ड पैटर्न में शुरू की गई परीक्षा छात्र-छात्राओं के लिए सिर दर्द बन गई है। परीक्षा में अधिकांश प्रश्न कोर्स से बाहर का पूछा जा रहा है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को पर्चा हल करने में परेशानी हो रही है।

CBSE: शिक्षा में सुधार के लिए बड़ी पहल, 1 जुलाई से खुलेंगे स्कूल हब

शैक्षिक सुधार की दिशा में सीबीएसई बड़ा कदम उठाने जा रहा है। इसके लिए स्कूलों का हब बनाया जाएगा। देश भर के स्कूलों को हब में बांट दिया जाएगा। एक हब में पांच या उससे ज्यादा स्कूल शामिल होंगे। एक हब के अंदर आने वाले स्कूल विभिन्न गतिविधियों में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। पांच या उससे ज्यादा स्कूलों का एक हब बनेगा जिनको कोलाबोरेटिव लर्निंग हब (सीएलएच) के नाम से जाना जाएगा।

अटल यूनिवर्सिटी नहीं कर पा रही 53 पदों पर भर्ती, सीयू ने फिर वापस मांगे अपने 6 कर्मचारी

छत्तीसगढ़ी की सबसे बड़ी अटल यूनिवर्सिटी पिछले 3 साल से नॉन टीचिंग के 53 पदों पर भर्ती नहीं कर पा रही है। हर साल यूनिवर्सिटी उच्च शिक्षा विभाग से भर्ती करने की अनुमति तो लेती है, लेकिन उसके बाद भूल जाती है। यूनिवर्सिटी 53 पदों पर भर्ती के लिए 7 हजार 438 बेरोजगारों से आवेदन के नाम पर 22 लाख 31 हजार 400 रुपए वसूल चुकी है, फिलहाल इसका ब्याज खा रही है।

UPTET news