छत्तीसगढ़ में बीते 2 सालों से विद्या मितान, नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर पिछले 63 दिनों से बूढ़ा तालाब के बाहर उनका प्रदर्शन जारी है. लेकिन आज हजारों की संख्या में विद्या मितान रायपुर पहुंच गए
और वहां आक्रोशित होकर उग्र प्रदर्शन किया. उन्होंने छत्तसीगढ़ विधानसभा का घेराव किया. रायपुर में शिक्षकों का दर्द भी झलका, वे बोले- अगर सरकार हमें नियमित नहीं कर सकती, तो हमें आत्महत्या की परमिशन प्रदान करें.