रायपुर।शिक्षकों की हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत करने को लेकर स्कूल शिक्षा सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में उल्लेख है कि
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा अपनी 1 सूत्रीय मांग वेतन विसंगति के संदर्भ में 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे। गायक शिक्षकों के वेतन के संबंध में शासन ने सहानुभूति पूर्वक विचार कर निर्णय लिया है कि हड़ताल अवधि का नियम अनुसार देव अवकाश स्वीकृत कर वेतन का भुगतान किया जाए।