; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हमको परमानेंट करो, अतिथि शिक्षक कर रहे अनोखा प्रदर्शन

 जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में स्थित कृषि उपज मंडी में स्थानीय अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को अनोखे तरीके से रखा। शिक्षकों ने शनिवार को रंगोली बनाकर अपनी समस्याओं को बताया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने भी अतिथि शिक्षकों का समर्थन किया।

दरअसल संभाग के अतिथि शिक्षक पिछले दो सप्ताह से स्थाई करने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। इसी कड़ी में कृषि उपज मंडी में शनिवार को नारायणपुर जिले से आईं अतिथि शिक्षक लीलावती कोर्राम और रसाय पोटाई ने रंगोली बनाकर अपनी मांगों को इसमें प्रदर्शित किया। इधर टीचर्स एसोसिएशन के सदस्य भी स्थानीय अतिथि शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए धरना स्थल पर पहुंचे। 8 जून को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, अमित पाल, प्रवीण श्रीवास्तव और मोहम्मद ताहिर शेख ने 9 सूत्रीय मांगों को समर्थन देते हुए बताया था कि 16 मार्च को जारी शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक अतिथि शिक्षक के स्थान पर नियमित शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाएगी। आदेश सिर्फ अतिथि शिक्षकों के लिए हैं। सरकार का यह निर्णय भेदभावपूर्ण है। 

UPTET news