; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

व्‍यवस्‍था पर उठे सवाल: स्थानांतरण का आवेदन जमा करने चक्कर काट रहे शिक्षक

 रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग समेत तमाम विभागों में जिला स्तर पर स्थानांतरण को लेकर प्रक्रिया चल रही है। इसको लेकर जिलों में आवेदन कहां जमा करने हैं आदेश में स्पष्ट नहीं है। नतीजा यह हो रहा है कि कुछ जिलों के शिक्षक आवेदन जमा करने के लिए भटक रहे हैं। प्रदेश के कवर्धा जिले से शिकायत आ रही है कि यहां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा नहीं किया जा रहा है। केवल सहायक शिक्षक और प्रधानपाठक के ही आवेदन जमा हो रहे हैं।

अफसरों का तर्क है कि वह केवल इन्हीं के नियोक्ता हैं, लिहाजा यही आवेदन जमा कर सकते हैं। जबकि शिक्षकों को अपने आवेदन जमा करने में दिक्कत हो रही है। प्रदेश में शिक्षकों का नियोक्ता संयुक्त संचालकों हैं, लेकिन स्थानांतरण के आवेदन जमा करने के लिए उनको अधिकार ही नहीं दिए गए हैं। ऐसे में शिक्षकों को आवेदन जमा करने में दिक्कत महसूस हो रही है।

आनलाइन आवेदन करने वाले भी भटक रहे

स्कूल शिक्षा विभाग ने इस वर्ष स्थानांतरण की नीति को पारदर्शी बनाने के लिए शिक्षकों से आनलाइन आवेदन मंगाए थे। सीजी स्कूल डाट इन पोर्टल पर प्रदेश के 19 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया था। यह प्रक्रिया फरवरी 2022 से ही शुरू हो गई थी। बाद में राज्य सरकार ने जब स्थानांतरण की नीति जारी की तो यह कह दिया गया कि अब जो भी आवेदन लिए जाएंगे वह आफलाइन ही लेंगे। ऐसे में जो शिक्षक पहले से ही आनलाइन आवेदन कर चुके हैं, वह दोबारा अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर जिलों में आवेदन जमा करने करने की दोबारा मशक्कत कर रहे हैं।

बतादें कि कोरोना व अन्य कारण से तीन वर्ष से शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं हुआ है। इससे गंभीर बीमारी वाले शिक्षक, पति-पत्नी प्रकरण, आपसी स्थानांतरण, दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ता, वृद्ध माता-पिता के प्रकरण वाले शिक्षक परेशान होकर अधिकारी व कार्यालय के चक्‍कर काट रहे हैं । गौरतलब है कि जिला स्तर पर 10 सितंबर तक, प्रदेश स्तर पर 30 सितंबर तक सभी स्थानांतरण पूरे कर लिए जाएंगे।

विवाद के बाद अपनाई थी आनलाइन नीति

स्थानांतरण को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे शिक्षा विभाग के अफसरों ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी करने का दावा किया था। इसके लिए समस्त स्थानांतरण एनआइसी की ओर से बनाई गई वेबसाइट के माध्यम से करने के लिए विकल्प भी दिया गया था। जरूरतमंद शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए साइबर कैफों के माध्यम से आवेदन किया था। ज्यादातर जिला शिक्षा अधिकारियों ने आनलाइन स्थानांतरण के लिए अनुशंसा भी कर दिया था। अब फिर नए सिरे से शिक्षकों को अफसरों के आगे-पीछे दौड़ लगानी पड़ेगी।

जिलों में कलेक्टर तय करेंगे

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा के संचालक सुनील कुमार जैन ने कहा, शिक्षकों के स्थानांतरण के आवेदन प्रभारी मंत्री को जिला कलेक्टर भेजेंगे। वहीं से तय होगा कि आवेदन कहां दें। वैसे जिलों के शिक्षा अधिकारी आवेदन ले रहे हैं, कलेक्टर के माध्यम से प्रभारी मंत्री इन आवेदनों का अनुमोदन करेंगे।

आवेदन जमा नहीं होने की आई शिकायत

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा, कवर्धा के शिक्षकों ने शिकायत की थी कि यहां जिला स्तर पर आवेदन कहां जमा करें स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारियों को ही आवेदन लेना चाहिए। 

UPTET news