; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

सामर्थ्यवान बनने अपने अधिकारों व कर्तव्यों को जानें

अंबिकापुर,लखनपुर(निप्र)। लोक सुराज अभियान के तहत सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने रविवार को लखनपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम कटकोना के विद्यालय परिसर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से गांव में उपलब्ध पेयजल स्त्रोत, चिकित्सा सुविधा, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी का नियमित संचालन, उचित
मूल्य दुकान संचालन, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, बच्चों को जाति प्रमाण पत्र का वितरण, शत-प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण, सौ फीसदी साक्षरता तथा कोयला खान से संबंधित समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि सामर्थ्यवान बनने तथा अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों को जानने के लिए लोगों का पढ़ा लिखा होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि परिवेश की स्वच्छता और महिलाओं के मान-सम्मान के लिए सभी घरों में शौचालय का होना भी जरूरी है। लोक सुराज अभियान के तहत कटकोना पहुंचीं कलेक्टर श्रीमती सैन ने ग्राम की 28 महिला स्व सहायता समूहों को नियमित रूप से चलने वाली आर्थिक गतिविधियों के कार्यों को करने की समझाईश देते हुए बताया कि सरगवां ग्राम की महिलाएं मुर्गी पालन, बतख पालन और गाय पालन कर नियमित रूप से आमदनी प्राप्त कर रही है। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी को कटकोना की महिलाओं का सरगवां में भ्रमण कराने तथा इच्छुक महिलाओं को प्रशिक्षित कर पशुपालन कार्य से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुर्गीपालन करने वाली महिलाओं को पशुपालन विभाग द्वारा 90 प्रतिशत का अनुदान तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत 60 हजार रूपए की लागत का शेड प्रदान किया गया है।
कलेक्टर ने तहसीलदार श्रीमती शारदा अग्रवाल को कटकोना के विद्यार्थियों को अगले शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पूर्व जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार ने बताया कि बच्चों का अस्थायी जाति प्रमाण-पत्र बन चुका है, स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनते ही शीघ्र बच्चों को प्रदान कर दिया जाएगा। चौपाल में सरपंच दिनेश पैंकरा सहित अन्य जनप्रतिधि, सहायक कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, जनपद सीईओ वेदप्रकाश गुप्ता, बीपीओ अरविंद गुप्ता, पीएचई के मुकेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
राजस्व मामलों का हो त्वरित निराकरण-
कलेक्टर श्रीमती सैन ने सुशीला राजवाड़े की शिकायत पर तहसीलदार को नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही करते हुए जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। सुशीला राजवाड़े ने बताया कि उसके पिता गेंदा राम को धोखे में रखकर एक व्यक्ति द्वारा उनकी जमीन हड़प ली गई है। मोहरमनी ने बताया कि फौती नामांतरण के दौरान उनका नाम छूट गया था, जिसे जोड़ने और बंटवारा करने के नाम पर कुछ लोगों द्वारा उससे पैसों की मांग की गई पर कार्य पूरा नहीं गया। कलेक्टर ने तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
तालाब में जाने हेतु रास्ता निर्माण-
ग्रामीण अमर साय ने बताया कि ग्राम के जंगल के समीप एक तालाब है, किंतु तालाब तक जाने का रास्ता नहीं है। वनमंडलाधिकारी मोहम्मद शाहिद ने अमर साय को आश्वस्त किया है कि स्थल परीक्षण कराते हुए शीघ्र ही रास्ते का निर्माण करा दिया जाएगा। कलेक्टर ने जीपीएस के माध्यम से कटकोना एवं गुमगरा की सीमा का निर्धारण करने के निर्देश दिए हैं।
समूहों के ईंट निर्माण की राशि हड़पी-
आदर्श महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य ने बताया कि उनके द्वारा ईंट का निर्माण एवं विक्रय किया गया था तथा उसका चेक भी प्राप्त हुआ था,किन्तु प्राप्त राशि में से कुछ राशि पंचायत वालों ने ले ली। उसने बताया कि ग्राम के अधिकांश समूहों के साथ ऐसा किया गया है। कलेक्टर ने पंचायत निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा को सभी समूहों की शिकायतों की जांच तत्काल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच कर दोषी पर कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा समूहों को उनकी वाजिब राशि का भुगतान कराएं।
कापी खरीदने दिए पांच हजार-
स्थानीय प्राथमिक शिक्षक भागीरथी कुमार ने बताया कि ग्रामीण अपने बच्चों को कापियां खरीदकर नहीं देते, जिससे उन्हे अध्ययन-अध्यापन में दिक्कतें आती हैं। कलेक्टर ने ग्रामीणों से अपने बच्चों को कापियां खरीदकर देने का आग्रह किया तथा शिक्षक को बताया कि इस हेतु विद्यालय को अलग से पांच हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news