; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

दसवीं में टॉप करने वाले छात्रों को शिक्षक ने दिया हवाई यात्रा का ऑफर

गुमनाम रहकर अपने छात्रों में शिक्षा की अलख जगा रहे शिक्षकों के अनेको उदाहरण आपने सुने होंगे लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक शिक्षक ने दसवीं कक्षा के अपने छात्रों को प्रोत्साहन देने का अलग तरीका निकाला है।

उन्होंने अपनी क्लास के स्टूडेंट्स से वादा किया कि है दसवीं कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तीन छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों को वह अपने खर्चे पर बाहर घूमने के लिए भेजेंगे। इस दौरान वह अपनी मर्जी की जगह पर घूमने जा सकेंगे और इसके लिए हवाई सफर भी कर सकेंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार शिक्षक संजय राठौर ने वादा किया है कि अगर यह भी कम रहता है तो वह अपनी एक महीने की सेलरी भी ईनाम के तौर पर देंगे। शिक्षक को यह आइडिया तब आया जब उन्हें पता चला कि उनके ज्यादातर छात्रों की इच्छा है कि उन्हें बाहर घूमने और हवाई जहाज में बैठने का अवसर मिले। इसके बाद उन्होंने होनहार छात्र छात्राओं के लिए इस तरह के ईनाम की घोषणा की।

हालांकि बदकिस्मती से उनका कोई छात्र गुरुवार को घोषित हुए परीक्षा परिणामों में टापर्स में जगह नहीं बना सका। हालांकि शिक्षक ने अभी उम्‍मीद नहीं हारी है उन्होंने अगले बैच के छात्रों के लिए अपना यह प्रस्ताव जाहिर कर दिया है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news