; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

निरीक्षण के दौरान चार शिक्षक और दो प्रधानपाठक नदारद मिले, होगी कार्रवाई

खैरागढ़| शिक्षा विभाग का उद्देश्य स्कूल चल पढ़े बर जिंदगी ला गढ़े बर ब्लाक के करमतरा संकुल अंतर्गत आने वाले दर्जन भर स्कूलों में फिट नहीं बैठ रहा। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक स्कूल में अनिवार्य उपस्थिति को लेकर डीईओ के आदेश का खुला उल्लंघन शिक्षक कर रहे हैं, जिसके चलते पूरी व्यवस्था चरमरा गई है।
शिक्षक तो दूर प्रधान पाठकों का रवैया भी बच्चों की शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा। स्कूल समय में चार शिक्षकों सहित दो प्रधानपाठक नदारद रहे।

दो घंटे स्कूल में बिताने के बाद घुमर्रा के प्रपा गौकरण वर्मा तीन बजे तक नहीं लौटे थे, स्टाफ भी उनके आने जाने के कारण को बता नहीं पा रहा था। जालबांधा प्राइमरी स्कूल के प्रपा हेमंत साहू दोपहर 12 बजे से स्कूल छोड़कर पाठ्यपुस्तक लाने जिला मुख्यालय निकल गए जबकि डीईओ ने स्कूल अवधि में बैठक के लिए भी मना कर दिया है। करमतरा स्कूल की साक्षी साहू, बघमर्रा के शांता बंजोर भैशजिक, भीषम वर्मा चिकित्सा और बघमर्रा पीलनलाल वर्मा आकस्मिक अवकाश पर है। ग्रामीणों ने बताया कि संकुल अंतर्गत आने वाले स्कूलों में शिक्षकों की लेट लतीफी और लापरवाही को लेकर वो कई बार विभाग से शिकायत कर चुके हैं लेकिन स्थिति नहीं सुधरी है। स्कूल खुलने के बाद आना और बंद होने से पहले जाना चल रहा।

स्कूल छोड़कर गैरहाजिर शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। बीपी जोशी, बीईओ

निर्धारित समय मे कही आने जाने की अनुमति नहीं है, गौकरण और हेमंत के गायब होने के कारण जानने के बाद ही कुछ बता सकता हूूॅ। मधुर सिंह राजपूत, संकुल समन्वयक
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news